Wednesday, May 7, 2025

बिहार में ट्रक और कार की टक्कर, दुल्हन सहित चार की मौत,दो घायल

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।

 

मुज़फ्फरनगर के खतौली में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अगवा करने का शक, धुनाई कर पुलिस को सौंपा

मिली जानकारी के मुताबिक, बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे। नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।

 

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

 

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतकों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका थी। नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

 

 

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। इससे पहले रविवार को बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय