मेरठ। मेरठ में जयंत चौधरी की सभा में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।मेरठ के मवाना में बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे जयंत चौधरी तो अपनी सभा करके निकल गए। इसके बाद भाजपा और रालोद कार्यकर्ताओं में आपस में जुबानी जंग को लेकर भिड़ंत हो गई ।जिसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई की।
[irp cats=”24”]
पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया ।इसके बाद अब भाजपा और गठबंधन के बीच स्थानीय नेताओं की तकरार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में कोई भी शिकायत अभी तक नहीं हुई है। जिसके चलते पुलिस भी इस मामले से अनजान बनी हुई है।