मेरठ। जिले के थाना जानी क्षेत्र के गांव कुसैड़ी में अजय उर्फ बिट्टू की हत्या की साजिश उसकी पत्नी संगीता और साली पूनम ने मिलकर रची थी। संगीता के प्रेमी अवनीश ने अपने साथी आशु के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया था। वारदात के बाद संगीता और अवनीश शादी करना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल चौथे आरोपी आशु की तलाश जारी है।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में हत्याकांड के खुलासे की जानकारी दी। बताया कि कुसैड़ी निवासी अजय का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस संबंध में जानी थाने पर उसके भाई हरिओम ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि मृतक अजय उर्फ बिट्टू की पत्नी संगीता की दोस्ती अवनीश निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर, गाजियाबाद से है। संगीता की बहन पूनम की शादी भी कुसैड़ी में ही इसी परिवार के अनुज से हुई थी। पूनम और संगीता दोनों सगी बहनें हैं। अजय उर्फ बिट्टू और अनुज दोनों चचेरे भाई थे। पूनम ने ही संगीता की दोस्ती अवनीश से कराई थी।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
एसपी देहात ने बताया कि पूनम के पति अनुज की मृत्यु एक साल पहले बीमारी से हुई थी। पूनम समझती थी कि अनुज की मृत्यु उसकी बहन संगीता के पति अजय उर्फ बिट्टू द्वारा जादू-टोना कराने से हुई है। अनुज की मृत्यु के बाद पूनम ने अजय उर्फ बिट्टू को मरवाने की ठान ली थी, लेकिन यह बात किसी को नहीं बताई थी। अजय उर्फ बिट्टू शराब पीने का आदी था। वहीं संगीता के देवर दीपू से गहरे संबंध थे। जिसको लेकर अकसर संगीता और अजय में झगड़ा होता रहता था। अजय अब पूनम को भी परेशान करने लगा था। इसी दौरान पूनम का संपर्क अवनीश से हुआ। अवनीश की पत्नी की मृत्यु कारोना काल में हो जाने के कारण अवनीश भी शादी करना चाहता था।