लखनऊ – किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान और सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली समेत तमाम मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मंगलवार को बताया कि पार्टी सुप्रीमो चौधरी जयन्त सिंह के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता किसानो को गन्ना मूल्य का भुगतान,निर्बाध विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ कराने, किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली देने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 21 जून को रालोद की जिला इकाइयों द्वारा धरना/प्रदर्शन तथा ज्ञापन दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिये जायेंगे। श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है जिसका भुगतान न होने के कारण किसानों को अपने खर्चों के लिए परेशानियों का सामना पड़ रहा है।
किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस, शादी विवाह, दवाई के लिए दर दर भटक रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी और चारों ओर लू की चपेट में आकर लोगों की अकारण मृत्यु भी हो रही है। बलिया जैसे जिले में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गये है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में की जा रही बिजली कटौती प्रदेश की जनता के साथ घोर अन्याय है।