देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के थीतकी-महतौली मार्ग पर एक सडक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थीतकी निवासी जुल्फकार ई-रिक्शा चालक है। जुल्फकार अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा द्वारा महतौली गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। ई-रिक्शा में उसका आठ वर्षीय पुत्र अर्श भी था।
थीतकी गांव से बाहर निकलते ही उनके आगे चल रही ट्रैक्टर से जुड़ी गेहूं निकालने की थ्रेशर मशीन का गुल्ला अचानक टूट गया। जिससे पीछे से आ रहा जुल्फकार का ई-रिक्शा थ्रेशर मशीन से तेजी से टकरा गया। हादसे में अर्श गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्श की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।