गाजियाबाद। ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आज बंद रहेगा। रविवार रात 10 बजे से इस रास्ते को वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया गया है। उधर, गोशाला अंडरपास से मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। इन मार्गों पर केवल कांवड़िये और शिवभक्त ही जा सकेंगे।
एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि सोमवार के बाद कांवड़ियों की भीड़ और बढ़ सकती है इसलिए डायवर्जन को आगे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। ठाकुरद्वारा पुल के सामने कैला भट्ठा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग भी बंद रहेगा। यह लोग देवी मंदिर की ओर से मुख्य मार्ग पर आ सकते हैं। घंटाघर से मंदिर व एमएमजी अस्पताल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी रूट को बंद कर दिया गया है।
जो लोग मंदिर वाहनों से आएंगे, उनके लिए रामलीला मैदान में वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। विजयनगर के लोगों के लिए आर्मी मैदान में वाहन खड़ा करने की व्यवस्था है। विजयनगर से पुराने शहर जाने यह लोग धोबीघाट आरओबी से जीटी रोड पर आ सकते हैं।