सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक सवारी भरी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई और 08 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत बाजार के पास बट्ट कुआं के समीप वाराणसी से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे सवारी उतार रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई और 08लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना के बाद सभी को मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दुर्घटना में बन्तरा निवासी 30 वर्षीय बेबी की मौत हो गई जबकि उसका पति धर्मेंद्र पुत्री राधिका व पुत्र नितेश घायल हो गया। साथ में रमेश मौर्य पुत्र शिवनारायण निवासी बट्ट, कनक शर्मा(30)निवासी बट्ट, एखलाख अहमद(40)पुत्र फ़ख़्ते आलम निवासी तकिया, आदिल(35)पुत्र साबिर निवासी बभनौली एवं ऑटो चालक सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र धीरज निवासी मीरजापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतका अपने पति व दोनों बच्चों के साथ अपने मायके अहरौरा जा रही थी। घटना के बाद बस चालक बस सहित वाराणसी की तरफ चला गया है।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।