Saturday, December 21, 2024

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस 3 मीटर तक फटी, ड्राइवरों की मोके पर मौत, कई यात्री भी घायल

हमीरपुर। कानपुर-हमीरपुर हाइवे में आज मंगलवार को कानपुर से हमीरपुर आ रही रोडवेज बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस तीन मीटर तक फट गई। हादसे में ट्रक और बस के चालकों की मौके पर मौत हो गई वहीं बस में सवार कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में बस चालक की मौत की खबर से यहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं परिवहन निगम के डिपो में हड़कंप मचा हुआ है। राठ डिपो के स्टेशन इंचार्ज ने मौके पर पहुँचकर घाटमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

राठ डिपो की बस यूपी.91टी-4082 आज कानपुर से सवारियां लेकर हमीरपुर आ रही थी तभी कानपुर-हमीरपुर के बीच हाइवे में घाटमपुर के निकट जहांगीराबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस तीन मीटर तक फट गई। हादसे में मौरंग भरे ट्रक यूपी.77सीएन-2377 के चालक ग्राम बरनाव घाटमपुर निवासी मोहित यादव (25) पुत्र बलराम सिंह यादव व ग्राम धौहल सरीला हमीरपुर निवासी बस चालक प्रवीण कुमार (27) पुत्र दिलीप कुमार की मौके पर मौत हो गई वहीं बस में सवार औरैया निवासी विजय, प्रेमलता पत्नी विजय, जुलेहटी राठ हमीरपुर निवासी राजेश पुत्र भवानीदीन, जोखमपुर बरेली निवासी अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल सलाम, केशवनगर कानपुर निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह समेत अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे में आवागमन ठप रहा। सूचना पाते ही घाटमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने फंसे हुए चालकों के शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम को भेजा। इधर हादसे में बस चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाते ही राठ डिपो के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच की। तीन मीटर तक बस के फट जाने पर अधिकारी भी दंग है। राठ डिपो के स्टेशन इंचार्ज ने मौके पर पहुँचकर घाटमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

हाईस्पीड में ट्रक की रफ्तार होने के कारण हुआ हादसा
राठ परिवहन निगम डिपो के स्टेशन इंचार्ज आरएस गौतम ने मंगलवार को बताया कि बस में उन्नीस यात्री सवार थे। बताया कि बस पैंतालीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हमीरपुर आ रही थी वहीं ट्रक की रफ्तार अस्सी किमी प्रति घंटा होने के कारण इतनी अधिक डैमेज हुई है। बताया बस स्पीड नेट से निकालकर जांच करने पर बस की स्पीड पैंतालीस किमी प्रति घंटा थी। मौके पर देखने से साफ पता चलता है कि ट्रक बहुत स्पीड में था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय