गाजियाबाद। बारात में पैसों से भरा बैग लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है। बदमाश गुड्डू उर्फ शादाब के पैर में गोली लगी है।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
अंकुर विहार थाना क्षेत्र के विजय विहार इलाके में बरात में पैसों से भरा बैग लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश गुड्डू उर्फ शादाब के पैर में गोली लगी है। वह श्रीराम कॉलोनी खजूरी दिल्ली का रहने वाला है।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
एसीपी अंकुर बिहार अजय कुमार ने बताया कि विजय विहार कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस में इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। गुड्डू उर्फ शादाब पुलिस गिरफ्तारी से दूर था। शादाब के कब्जे से पुलिस ने 37 हजार रुपये, तमंचा और बाइक बरामद की है।