Saturday, April 26, 2025

मेरठ में दिन निकलते ही पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

मेरठ। थाना किठौर पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच आज दिन निकलते ही शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से अवैध तमन्चा, खोखा,जिन्दा कारतूस व लूट की बाइक के अलावा एक मोबाइल बरामद हुआ है।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

जिला पुलिस प्रवक्ता ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे थाना किठौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ0 उवैस की अगुवाई में पुलिस टीम ने शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से जिला हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर के मौ0 मिदीपाड़ा कस्बा निवासी फैजान उर्फ फौजी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

[irp cats=”24”]

प्रवक्ता के अनुसार घटना के समय फैजान बाइक पर सवार होकर कहीं लूट की नीयत से जा रहा था। शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे रुकने का इशारा किया तो फैजान ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में फैजान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय