मेरठ। मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की है।
एसएसपी मेरठ के निर्देश में अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना प्रभारी फलावदा मय टीम बहजादका मोड पर सघन चेंकिंग, कर रहे थे। इस दौरान लूट का शातिर अपराधी अनिल सैनी पुत्र विजय सैनी निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा बिना नंबर प्लेट की बाइक पर मवाना की तरफ से आया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा कर अभियुक्त की घेराबन्दी का प्रयास किया। जिस पर आरोपी अनिल सैनी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अनिल सैनी उपरोक्त को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।