Friday, June 28, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा, छात्रों ने दिया था घटना को अंजाम

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में बीते दिवस कपड़ा व्यापारी से दिनदहाड़े हुई चार लाख रुपए की लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिए हैं और उनके कब्जे से लूट के तीन लाख रुपए व स्कूटी बरामद कर ली है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव व प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पुलिस ने मखियाली चेकपोस्ट से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 3 लाख रूपये व लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी।

एसपी सिटी ने बताया कि विगत दिवस वादी अंकित गुप्ता पुत्र पवन कुमार निवासी शाकुन्तलम आवास विकास कालोनी ने थाना नई मण्डी पर तहरीर देकर बताया था कि  3 बदमाशों ने उसकी स्कूटी  यूपी 12 बीएल 5438 में टक्कर मारकर गिरा दिया और पिस्टल दिखाकर स्कूटी में रखे 4 लाख रूपये व स्कूटी को लूटकर फरार हो गए। घटना के खुलासे को थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर लुटेरे चैकिंग के दौरान मखियाली चैकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में अपने नाम व पता तनिष्क पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, सुमित पुत्र धर्मवीर निवासी कासमपुर थाना बाबरी जनपद शामली व अभिषेक नागर पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी रोहटा रोड तेज विहार मन्दिर वाली गली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ बताया है, जबकि अपने फरार साथी का नाम तरूण पुत्र दिनेश कुमार निवासी सोहजनी उमरपुर थाना थानाभवन, शामली बताया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बदमाशों के कब्जे से 3 लाख रूपये नगद लूटे गये, 1 स्कूटी नम्बर बिना नम्बर प्लेट लूटी गयी व 1 स्कूटी नम्बर यूपी 12 एएक्स 3485 घटना में प्रयुक्त को बरामद किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार तनिष्क ने बताया कि मैं थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत ग्राम अलमासपुर का रहने वाला हूं तथा मेरठ के एमआईटी कॉलेज में बी.सी.ए. की पढाई कर रहा हूँ। मैं गॉडविन सोसाईटी में किराये पर फ्लैट लेकर सुमित व अभिषेक उपरोक्त के साथ रहता हूँ। हमें नशे आदि की लत लग गयी, जिसके कारण घरवालों द्वारा भेजे गये पैसों से हमारा खर्चा नहीं चल पा रहा था। हमारी गली में शामली निवासी तरूण का आना-जाना रहता था, जिसके कारण हमारी उससे जान पहचान हो गयी थी।

विगत 24 जून को तरूण हमारे कमरे पर आया और कहा कि तुम्हारे खर्चे का इन्तजाम हो जायेगा, मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति प्लॉट का सौदा करने के लिये जायेगा, उसे लूट लें तो उसके पास काफी पैसा मिल जायेगा। इस काम में मैं भी तुम्हारे साथ रहूंगा। हम तीनों लोग अपनी स्कूटी से एटूजेड रोड पर आये जहां हमें तरूण अपनी गाड़ी से पहले ही हमे वहां मिला। कुछ देर बाद 1 स्कूटी पर 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये तरूण ने बताया कि ये दोनों वही व्यक्ति हैं, तब हम चारों लोगों ने मिलकर स्कूटी सवारों पर हमला कर उनसे स्कूटी व 4 लाख रुपये लूट लिये। स्कूटी व रुपये लेकर हम वहां से भाग गये तथा रुपयों को आपस में बांट लिया।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय