Thursday, January 2, 2025

मुजफ्फरनगर में आरएसएस नेता की बेटी की सड़क हादसे में मौत, द एसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी मानसी शर्मा

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह की बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार बेटी की स्कूल जाते समय मौत हो गई। परिवार ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह संजय लखान की बेटी मानसी शर्मा जानसठ रोड स्थित द एसडी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका थी। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। जानसठ रोड स्थित विहान मोटर्स के पास स्कूटी में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ही हादसे की जानकारी संघ कार्यवाह को दी। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों  के सुपुर्द कर दिया।

दोपहर के समय गमगीन माहौल में शव का भोपा रोड शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शहर के गणमान्य लोग, हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय