Monday, December 23, 2024

‘बिग बॉस 17’ में मचा बवाल, अंकिता-विक्की की हुई नोकझोंक, मुनव्वर ने बेटे को याद करते हुए छलकाए आंसू

मुंबई। ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान के खुलासों के बाद कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन का अपकमिंग एपिसोड कंटेस्टेंट्स की पहचान के छिपे हुए पहलुओं को सामने लाएगा। यह फैक्ट दिन पर दिन साफ होता जाता है कि कुछ भी वैसा नहीं है, जैसा दिखता है।

एक ओर पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच तीखी बहस होती नजर आई। अंकिता ने अटेंशन और टाइम न देने पर पति विक्की से शिकायत की, इस पर विक्की ने कहा कि वह उनके आगे-पीछे नहीं घूम सकते। वह यहां नाक कटाने नहीं आए हैं। पति-पत्नी के बीच ये अनबन उनके रिश्ते को खटास की ओर ले जाती है।

घर में कई कंटेस्टेंट्स भी खुद की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं। एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को एक बेहतरीन वैकल्पिक करियर मिल गया है। घर के माहौल से प्रेरित होकर, वह रैप करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारूकी दे रहे हैं।

इन सबके अलावा, मुनव्वर फारूकी अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल होते दिखे। वीडियो में वह नील भट्ट के साथ बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे को कितना याद करते थे, अब अपने बच्चे को पाकर वह कितनी राहत महसूस कर रहे हैं। मुनव्वर कहते हैं, मेरा बेटा है 5 साल का। जब से वो मेरे पास आया है, इन तीन चार महीनों में मैं उससे बहुत कनेक्ट हो गया हूं। मुझे उसकी बहुत याद आ रही है।

‘बिग बॉस 17’ के घर में जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट है। यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय