सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सहारनपुर सहित पूरे जिले में लगे पोस्टर होल्डिंग उतारने शुरू कर दिए हैं।
रजनीश मिश्र ने बताया कि जैसे ही आदर्श आचार संहिता लागू है प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी जगह से नेताओं के पोस्टर होल्डिंग हटाने के निर्देश होते हैं।
जिनका पालन करते हुए जिले के सभी नगर पालिका नगर पंचायतों एवं नगर निगम से होल्डिंग हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और शत-प्रतिशत चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइन हैं, उसका एक व्यक्ति के साथ पालन किया जाएगा।