Wednesday, January 1, 2025

सहारनपुर जिलाधिकारी ने किया बृहद लोन मेले का उद्घाटन

सहारनपुर। प्रदेश की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलीयन डॉलर बनाने के दृष्टिगत एवं जनपद वासियों को सरकार की ऋण योजनाओं में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला अग्रणी बैंक के समन्वय से जश्न बैंक्वेट हॉल में बृहद लोन मेले का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर लोन मेले का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सभी बैंकों एवं विभागों को निर्देश दिए कि ग्राहकों के ऋण आवेदन प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। उन्होने कहा कि एक छत के नीचे सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं सरकार द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं हेतु ऋण संबंधी सुविधाओं को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह लोन मेला लगाया गया। लोन मेले में जनपद में कार्यरत सभी बैंकों एवं सरकारी ऋण विभागों ने अपना स्टॉल लगाया। स्वयं सहायता समूह की सखियों को तीन करोड़ इकतालीस लाख रूपये का सीसीएल ऋण चेक वितरण किया गया।

अन्य ऋण योजनाओं ओडीओपी, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, कृषि ऋण योजनाओं समेत कुल लगभग 10 करोड़ रूपये के चेक मेले में वितरित किए गये। सभी बैंकों द्वारा मिलकर इस लोन मेले के दौरान कुल 137 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इनमें से 118 करोड़ के ऋण आज ही वितरित कर दिए गए। लोन मेला में 500 से अधिक व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया।

इस अवसर पर उन ऋण आवेदनों का भी निस्तारण किया गया जो बैंकों में लंबित थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पंजाब नेशनल बैंक के उप महा प्रबंधक अरविंद कुमार तिवारी, पीएनबी के मण्डल प्रमुख ललित भाटिया, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग वी0के0कौशल, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार इंदरपाल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, आईआईए से अनूप खन्ना, सीआईएस के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय