सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना गागलहेडी पुलिस टीम ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए चोरी की चार मोटर साइकिलो के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को चोरी की 04 मोटर साइकिल, 01 अवैध चाकू व 01 तमंचा/ 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारो के समक्ष आज मामले का खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गागलहेडी पुलिस टीम ने एक वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।
यह चोर गैंग सरसावा व यमुना पार के आसपास के गांवों में भी टयूबवैलो से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश भगवानपुर रोड से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस टीम भगवानपुर स्थित हरियाबांस फ्लाईओवर के पास दक्षिणी और बनी दुकानों के पास पंहुची और बाइक पर सवार बदमाशों को आते देख उनकी घेराबंदी कर तीन वाहन चोरो मोबीन पुत्र जरीफ व अकरम पुत्र मोमीन दोनों ही निवासी ग्राम छोटा लापरा थाना सदर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा एवं बिलाल पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा व थाना गोला जिला लखीमपुर उत्तर प्रदेश व हाल पता आनन्द विहार कालोनी कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार राज्य उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर भी पुलिस को चोरी की 04 मोटर साइकिल, 01 अवैध चाकू व 01 तमंचा/01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस टीम को बताया कि वह लोग बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चोरी कर उनका चेसिस नम्बर, इंजन नंबर मिटा देते थे,नम्बर प्लेट भी हटा देते थे,ताकि चोरी की बाईकों को कोई पहचान ना सके।