नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में नालों की एवं मैकेनिकल सफाई व्यवस्था लचर पाये जाने पर आज दो संविदाकारों पर निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने 2.50 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगा दिया। एसीईओ द्वारा की गई कार्रवाई से शहर के अन्य संविदाकारों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने भंगेल एलिवेटिड रोड एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एलिवेटिड रोड के नीचे सड़क अनुरक्षण एवं फुटपाथ, सैन्ट्रल वर्ज आदि कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भंगेल में सुपर सकर मशीन से नाले की सफाई का कार्य प्रगतिरत पाया गया। वहीं नाले में अनेक जगहों पर फ्लोटिंग मैटेरियल (तैरते हुए पदार्थ या तैरता हुआ सामग्री) पाया गया। जिसे नियमित रूप से नहीं निकाला जा रहा था। पूर्व में भी इस सम्बन्ध में संबंधित विभाग द्वारा निर्देश दिये गये थे। इस पर एसीईओ ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संविदाकार मैसर्स अमृत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 50 हजार रुपए की पेनल्टी लगा दी। एसीईओ ने वर्क सर्किल-8 क्षेत्र के सभी वेण्डरों को डबल डस्टबिन रखने एवं कूड़ा, कूड़े की गाड़ी को ही देने के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
निरीक्षण के दौरान एसीईओ को ग्राम भंगेल सलारपुर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ एवं मार्ग पर अतिक्रमण पाया गया तथा काफी संख्या में अवैध वेण्डर भी लगे पाये गये। उन्होंने वर्क सर्किल-8 को अभियान चलाकर फुटपाथ एवं सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम भंगेल सलारपुर डीएससी मार्ग पर एजेंसी मैसर्स न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेज द्वारा करायी जाने वाले मैकेनिकल सफाई उचित नहीं पायी गई जिसके संबंध में एंटरप्राइजेज पर 2 लाख रुपए की पेनल्टी एसीईओ द्वारा लगाई गई।