Tuesday, April 1, 2025

मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अफसरों पर गांठता था रौब, 8 साल बाद पकड़ पाई सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने 25000 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया अभियुक्त मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ओएसडी बताकर अफसरों पर रौब गाँठता था, पुलिस 8 साल से ज़्यादा समय बाद उसे गिरफ्तार कर पाई है।

सहायक महानिरीक्षक निबन्धक सहारनपुर निरंजन कुमार ने 16 अक्टूबर 2014 को सदर बाजार कोतवाली पर फर्जी नाम पता बताते हुए फर्जी लोक सेवक विशेष कार्यकारी अधिकारी मुख्यमंत्री उप्र बनकर उनके साथ धोखे से सरकारी सूचनाएं प्राप्त करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस की विवेचना में अभियुक्त हनीफ उर्फ आलमगीर उर्फ आलम पुत्र लतीफ खाँ निवासी 159 साबित गंज थाना कोतवाली इटावा जिला इटावा व अमान उल्ला खा पुत्र लतीफ खाँ निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये। पुलिस की विवेचना के बावजूद 8 साल से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।

न्यायालय में भी समर्पण न करने पर उसके विरूद्ध एनबीडब्ल्यू, 82, 83 व सीआरपीसी की कार्रवाई किए जाने के पश्चात अभियुक्त हनीफ उर्फ आलमगीर उर्फ आलम व अमान उल्ला खाँ उपरोक्त का मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय में 16 नवम्बर 2015 मे दाखिल कर दिए गए थे।

उसके पश्चात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 174ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनके विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक  ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित की।

थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा के नेतृत्व में  25 हजार का ईनामी अभियुक्त अमान उल्ला खाँ को उसकी दुकान ममता साडी सैन्टर निकट नगर पालिका चौक इटावा थाना कोतवाली इटावा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, भूपेन्द्र कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय