सहारनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 22 नवम्बर 2022 को 6 माह के लिए जिला बदर किए गए बदमाश पिका को आज थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कडी में आज थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद मे अनेक संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश पिका पुत्र धीरज सिंह उर्फ धीरू निवासी कलसी को तीतरो क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है।थाना प्रभारी ने बताया,कि यदि उक्त बदमाश को गिरफ्तार ना किया जाता तो वह किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था,जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया है।