Saturday, December 28, 2024

सहारनपुर में हो रहा अवैध खनन,अभी भी चल रहा है ‘बाल्ला का जलवा’, भाजपाइयों ने योगी से की शिकायत

सहारनपुर- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर उनसे जिले में हो रहे अवैध खनन पर राेक लगाने की गुहार लगायी ।

राजभर का ठेकेदारों से कमीशन का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी
भाजपा के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी की अगुवाई में सहारनपुर के कई ब्लाक प्रमुखों ने गुरुवार शाम श्री योगी से उनके आवास पर मुलाकात की और जिले की कई प्रमुख समस्याओं को रखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

प्रदीप चौधरी ने आज यहां बताया कि उनके साथ ब्लाक सढ़ौली कदीम के प्रमुख विकास चौधरी, नकुड़ ब्लाक के प्रमुख सुभाष चौधरी, गंगोह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, मुजफ्फराबाद ब्लाक के प्रमुख योगेश पुंडीर, संजय कुमार,

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

विकास कुमार और मोहित सिंह मौजूद थे। प्रदीप चौधरी ने बताया कि ब्लाक प्रमुख विकास चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि उनके क्षेत्र में बूढ़ी यमुना नदी पर नंदपुर और रायपुर को जोडऩे वाले मार्ग पर जनहित में पुलों का निर्माण आवश्यक है।

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा

मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उन्होंने कुख्यात खनन माफिया इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ शासन प्रशासन में आवाज बुलंद की थी और उन लोगों की तहरीर पर इकबाल बाल्ला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इकबाल बाल्ला की संपत्ति व भूमि की कुर्की की थी, लेकिन पुलिस ने न जाने किस कारण से उनकी खुद की भी भूमि की कुर्की उसी के साथ कर दी। इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद ने सहारनपुर के एसएसपी रोहित रजवान के फोन किया और निर्देश दिए कि वह मामले की पुन: जांच कर विश्वास चौधरी के साथ न्याय करें।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि तीतरो से शामली जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाले रजवाहे की सडक़ का चौड़ीकरण किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यमुना नदी किनारे नकुड़ और बेहट क्षेत्र में हरियाणा से आकर खनन माफिया खनन कर रहे हैं और इकबाल बाल्ला से जुड़े कुछ लोग अभी भी अवैध खनन में शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन खनन माफिया इकबाल बाल्ला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहा है और हाल में अवैध खनन के जो मामले सामने आए हैं उनमें भी जिला प्रशासन तत्परता से प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। हम पिछली सरकारों की तरह अवैध खनन की अनदेखी नहीं करेंगे।

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, गायों की देखभाल में लापरवाही न बरतने के निर्देश

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से भी भेंट की और उन्हें बताया कि सहारनपुर जिले में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। युवा वर्ग उसकी चपेट में है। नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी किए जाने की जरूरत है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय