सहारनपुर- ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि संत समाज श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर संतुष्ट है।
सहारनपुर में अपने अनुयायी के घर पधारे शंकराचार्य ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम मंदिर का अभी निर्माण जारी है और उन्होने विधि-विधान संबंधी कमियों को लेकर जोेे सुझाव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिये थे, उस पर ध्यान देते हुये ट्रस्ट ने कमियों को समय रहते दूर कर लिया है। इसलिये संत समाज पूरी तरह संतुष्ट है।
आमंत्रण के बावजूद अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद शामिल नहीं हुये थे। उन्होने दोहराया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्राण-प्रतिष्ठा के खिलाफ कभी नहीं थे।