Monday, January 6, 2025

“संभल की घटना सिर्फ मासूम लोगों की हत्या नहीं, बल्कि यह बाबा साहब के संविधान की हत्या- प्रदीप नरवाल

 

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने मंगलवार को इस मामले में बड़ा बयान देते हुए इसे सरकार की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा, “संभल की घटना सिर्फ मासूम लोगों की हत्या नहीं, बल्कि यह बाबा साहब के संविधान की हत्या है।”

 

संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द शामिल किए जाने के खिलाफ याचिकाएं खारिज

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि 2022 में संभल में हुई दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौत पर प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार की प्रशासनिक विफलता और मुख्यमंत्री की संदिग्ध कार्यशैली को उजागर करती है।

 

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

 

प्रदीप नरवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस घटना का गहन आकलन किया है और यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री हर बड़ी घटना में संदिग्ध भूमिका में पाए जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रभावी नीतियों और जिम्मेदारी निभाने में असफल रही है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। “संभल की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक प्रबंधन की पोल खोल दी है,” उन्होंने कहा।

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

प्रदीप नरवाल ने राज्य की कानून व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ा है। “सरकार घटनाओं पर सिर्फ भाषण देती है लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार की कोई ठोस पहल नहीं करती,” उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

 

प्रदीप नरवाल ने कांग्रेस की ओर से यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, “हम ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।”

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!