शामली। होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जनपद शामली में विशेष छापामार अभियान चलाया। सहायक आयुक्त (खाद्य) पंकज कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में छापामार दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नमूने एकत्र किए।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इस दौरान कस्बा एलम: नौशाद अली की निर्माणशाला से मावा का नमूना लिया गया तथा कस्बा बनत: राजू की निर्माणशाला से मावा का नमूना लिया और सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि रंगीन कचरी, चिप्स, रंगीन मिठाइयों और वर्क लगी हुई मिठाइयों के सेवन से बचें। यदि किसी को मिलावट से संबंधित कोई सूचना मिले, तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को तुरंत सूचित करें।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
इस छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार जयंत, कुंवर पाल सिंह एवं अनंत कुमार मौजूद रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि होली तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।