Friday, April 18, 2025

होली पर मिलावटखोरों पर सख्ती: शामली में मावा विक्रेताओं पर छापेमारी, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

शामली। होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जनपद शामली में विशेष छापामार अभियान चलाया। सहायक आयुक्त (खाद्य) पंकज कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में छापामार दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नमूने एकत्र किए।

इस दौरान कस्बा एलम: नौशाद अली की निर्माणशाला से मावा का नमूना लिया गया तथा कस्बा बनत: राजू की निर्माणशाला से मावा का नमूना लिया और सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि रंगीन कचरी, चिप्स, रंगीन मिठाइयों और वर्क लगी हुई मिठाइयों के सेवन से बचें। यदि किसी को मिलावट से संबंधित कोई सूचना मिले, तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को तुरंत सूचित करें।

इस छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार जयंत, कुंवर पाल सिंह एवं अनंत कुमार मौजूद रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि होली तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  शामली में हनुमान प्रकटोत्सव पर भक्तिभाव से गूंजा हनुमान टीला, कलाकारों ने बांधा समा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय