मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में 11 मार्च 2025 को राजकीय आईटीआई कैंपस, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की 3-4 कंपनियां लगभग 422 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। लारसन एंड टुब्रो कंपनी विशेष रूप से आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन करेगी। रोजगार मेले से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर में संपर्क कर सकते हैं। इस आयोजन में यात्रा व्यय देय नहीं होगा।साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपना पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, फोटो आईडी एवं बायोडाटा साथ लाना न भूलें।
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएँ:
- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन।
- विभिन्न कंपनियों में टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज:
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल
👉 rojgaarsangam.up.gov.in पर “जॉब सीकर” कॉलम में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।