Monday, March 10, 2025

सहारनपुर : आर एन टैगोर विद्या पीठ इंटर कॉलेज नकुड़ में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक का रिजल्ट हुआ घोषित

सहारनपुर (नकुड़)। आर एन टैगोर विद्या पीठ इंटर कॉलेज नकुड़ में इंग्लिश मीडियम में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चौहान, समाजसेवी वेदभूषण गुप्ता तथा गौरव मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।रिजल्ट वितरण में भाजपा नेत्री सुधा शर्मा ने भी मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

 

 

 

परीक्षा परिणाम मेें कक्षा नर्सरी (A)में ऊमर प्रथम, अविराज द्वितीय तथा नर्सरी (B) में देवांश प्रथम, अब्दुल हन्नान खान द्वितीय व ऊमर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एल. के. जी. में मानविक प्रथम,आस्था द्वितीय, शिवन्या तृतीय, एल. के. जी. (B) में वीर प्रथम, सुप्रीत द्वितीय व तेजस तृतीय यू .के. जी. (A) में हमजा प्रथम कैरव द्वितीय व एंजेल तृतीय स्थान पर रहे। यू .के .जी .(B)में अनुराग प्रथम, शान द्वितीय, वेदिक तृतीय वही कक्षा 1st में ट्विंकल प्रथम, अमायरा द्वितीय, पलक व आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2nd में शुभ प्रथम ,मौहम्मद अफ्फाक बैग व वैभवी द्वितीय तथा विवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3rd में सिदरा प्रथम, इलमा द्वितीय, अनोखी मित्तल तृतीय स्थान पर रहे।

 

बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

 

 

कक्षा 4th में प्रत्यक्ष प्रथम, शुमाइला द्वितीय, निगीता तृतीय स्थान पर रहे। 5th में देव सिंघल, देववर्थ द्वितीय, उदित गर्ग तृतीय तथा 6th में विराट व वैष्णवी प्रथम, मोहितेश व सूर्यांश द्वितीय कनिष्क तृतीय तथा 7th में आरुषी प्रथम अलीना द्वितीय फातिमा ज़ोया ,तृतीय 8th नोरिन प्रथम वंशिका व काकुल द्वितीय तथा आशु तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा में स्थान पाने वाले सभी छात्र /छात्राओं को प्रबन्धक चन्द्रशेखर मित्तल ने शुभकामनाएं दी और कहा कि कक्षा में स्थान पाने वाली आदत को हमेशा ऐसे बनाये रखना व जिसका नम्बर इस बार नहीीं आया वह मेहनत करे अगली बार आपका भी स्थान कक्षा में आएगा। प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता ने भी सभी बच्चों को उनके कार्य के लिये बधाई दी। सत्यम मित्तल, स्वाति शर्मा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कशिश, आरजू अंजलि हुमरा खान ,राजेश ,शालू नाजिश,प्रियंका, प्रियांशी,भारती आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय