सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। धरती हिलने की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। हालांकि, अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 24.61 उत्तर, देशांतर 83.06 पूर्व और 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।