मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर आज दिनदहाड़े एक कन्फैक्शनरी पर बाइक सवार बदमाशों ने पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी और दुकानदार पर भी जानलेवा हमला किया है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस घटना को लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर करण कुमार की अनन्या कन्फैक्शनरी के नाम से दुकान है। आज़ सुबह के समय जैसे ही करण ने अपनी कन्फैक्शनरी की दुकान खोली तो उसी समय वहां पर बाइक सवार बदमाश पहुंचे और कन्फैक्शनरी की दुकान पर पत्थर बरसाते हुए तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर दुकानदार करण कुमार के साथ भी मारपीट की गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कराया।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
इसी दौरान हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।