मुजफ्फरनगर। सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर की महिला शक्ति द्वारा प्रथम कार्यक्रम बाल संस्कार शिविर का आयोजन आज आर्य भारती विद्या मंदिर पटेलनगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सभासद श्रीमती सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन एवं जिला महिला संयोजिका श्रीमती माधवी जैन का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्रीमती शिखा भारद्वाज ने स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों को बहुत ही सुन्दर ढंग से योग करवाया स्कूल के सभी नन्हे बच्चे योग करके प्रसन्न नजर आये दूसरी ओर स्कूल के विद्यार्थियों में ड्राईंग कम्पीटीशन आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र व गीता के श्लोकों को लिखकर बहुत ही सुन्दर- सुन्दर ड्राईंग बनाकर उपस्थित सभी सदस्यों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा ड्राईंग कम्पीटीशन में आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया व शाखा द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को खाने- पीने की वस्तुओं का गिफ्ट हैम्पर उपहार दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने सम्राट शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व सुन्दर जलपान की व्यवस्था की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ0 नितिन जैन, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, कार्यक्रम चैयरमेन श्रीमती मोनिका शर्मा,श्रीमती सुमन अग्रवाल, सुदेश गर्ग, सोनिया जैन,संध्या गर्ग, प्रीति अग्रवाल, साक्षी जैन,सन्तोष गोयल एवं अजय अग्रवाल एडवोकेट, सुनील गर्ग, पंकज जैन, मनु जैन, गोपाल कंसल का पूर्ण सहयोग रहा।