मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा प्रौढ़ संस्कार- वरिष्ठ युगल सम्मान एवं विवाह स्वर्ण जयन्ती सम्मान कार्यक्रम मंगलम गोल्ड बैंकट हाल विश्वकर्मा चौक भोपा रोड़ पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ आर. के. सिंह (प्रा० अध्यक्ष), श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप पत्नि गौरव स्वरूप (नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर) का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाखा के जिन सदस्यों ने अपनी विवाह की स्वर्ण जयन्ती पूर्ण कर ली है उन्हें बहुत ही सुन्दर तरीके से मंच संचालन हरियोम गणपति सहस्त्रबुद्धे द्वारा करते हुए उन्हें अपनी शादी की याद ताजा कराते हुए एक दूसरे को वरमाला पहनाकर व विवाह सम्बंधित ह्रदय स्पर्शी वार्ता से सबका मन मोह लिया।
इस कड़ी में प्रेम प्रकाश- प्रभा, डॉ वी.डी.भारद्वाज – सरोज भारद्वाज को सम्मानित किया गया साथ ही शाखा सदस्य सुनील अग्रवाल के माता- पिता कशमीरी लाल – श्रीमती कमलेश अग्रवाल, राम अवतार गोयल के माता- पिता वेद प्रकाश गोयल – श्रीमती सावित्री गोयल के स्वस्थ न होने के कारण इन्हीं को शाल व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया आलोक अग्रवाल के माता- पिता ईश्वर दयाल श्रीमती सुधा अग्रवाल को उनके घर पर ही सम्मानित करने का निर्णय लिया गया इन्होंने इसके लिए शाखा का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि डॉ आर. के. सिंह ने कहा कि सम्राट शाखा नित नये कार्यक्रम करके प्रान्त में अपना विशिष्ट स्थान बनाये हुए हैं ऐसा सुन्दर कार्य करने के लिए उन्होंने शाखा को बधाई दी।
आज ही कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप को माला पहनाकर स्वागत किया गया उन्होंने अपने सम्बोधन में अपनी जीत पर सबका धन्यवाद किया और कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर रहेगें उन्होंने सभी से शहर को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग मांगा।
कार्यक्रम का बहुत सफल संचालन कुलदीप भारद्वाज, परमकीर्तिशरण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। शाखा के अप्रैल, मई माह के सदस्यों के विवाह वर्षगाँठ उपहार देकर सम्मानित किया गया समयबद्धता पुरस्कार व लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा के पचपन सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।