Thursday, January 23, 2025

30 जुलाई को इंडिया गठबंधन का जंतर मंतर पर हल्ला बोल- संदीप पाठक

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका शुगर लेवल लगातार नीचे गिर रहा है और वह कोमा में भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि इसके विरोध को लेकर इंडिया गठबंधन 30 जुलाई को जंतर मंतर पर हल्ला बोल करेगी। संदीप पाठक ने बताया है कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है। यह बेहद ही चिंताजनक है। उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं,लेकिन भाजपा और एलजी इस बात को नहीं समझ रहे हैं। भाजपा के एलजी साहब से मैं बेहद ही सम्मानपूर्वक कहना चाहूंगा कि आपको इस विषय का कोई ज्ञान नहीं है, इसके बावजूद आप लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

 

 

संदीप पाठक ने कहा कि मैं एलजी साहब से पूछना चाहूंगा कि आपको इस विषय के बारे में थोड़ी भी जानकारी है? अगर नहीं है तो आप अपने संवैधानिक पद की गरिमा मत गिराइए। संदीप पाठक ने बताया है कि स्पेशल पीएमएलए कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। पीएमएलए के मामले में ऐसे ही जमानत नहीं मिलती है। इसमें जब यह साफ हो जाता है कि आरोपी के खिलाफ कोई गड़बड़ियां नहीं पाई गई हैं, तब जमानत दी जाती है। उन्होंने कहा है कि जब यह साफ हो गया कि अब ईडी से जमानत मिलने वाली है, तब केजरीवाल जी को सीबीआई से साजिश के तौर पर गिरफ्तार करा लिया गया। इसे देखकर लगता है कि इन जांच एजेंसियों का लक्ष्य न्याय दिलाना नहीं, बल्कि प्रताड़ित करना है।

 

 

अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं, और तानाशाह उन्हें जेल में बंद करके नुकसान पहुंचाना चाह रहा है। संदीप पाठक ने कहा है कि 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन का हल्ला बोल होगा। अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं और उन्हें जेल में डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वह ना ही डरेंगे और ना ही झुकेंगे। उन्होंने कहा कि आज सवाल केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का नहीं, बल्कि देश का है। आज तानाशाह की तानाशाही रोककर देश को बचाने का सवाल है। इस तानाशाही को रोकने और देश बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी दल 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर जुटेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!