Sunday, February 23, 2025

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के लिए जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी – संजय जायसवाल

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें 18 लोगों की मौत को दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस घटना को लेकर जिम्मेदारी भी तय होगी। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

 

नोएडा में बच्चों को स्किल डवलपमेन्ट कराने के नाम लाखों रुपए ठगने वाले पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

 

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद के अध्यक्ष लालू यादव द्वारा दिल्ली की घटना पर रेल मंत्री से इस्तीफा मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, वह अत्यंत दुखद है। लालू यादव ने 15 साल तक बिहार को लूटा। उनके घर में रहने वाले उनके साले भी बता रहे हैं कि उस दौर में मुख्यमंत्री आवास से अपहृत व्यक्तियों को मुक्त करने की डील होती थी। लालू यादव को इस बयान पर भी टिप्पणी करनी चाहिए।

 

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

 

उन्हें बताना चाहिए कैसे करोड़ों रुपए कमाए। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लालू यादव के बयान पर भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सफल हो, चाहे वह नौवीं पास हो या किसी लायक भी नहीं हो। लालू यादव को लगता है कि जब मेरे जैसे अपराधी, घोटालेबाज जो चार साल जेल में रहा, उसके बाद भी मुझे वोट मिल सकता है, तो मेरे बेटे को वोट क्यों नहीं मिल सकता है। लालू यादव के भाजपा के सत्ता में नहीं आने देने के बयान के सवाल में भाजपा के नेता ने दो टूक कहा कि लालू यादव 25 साल से यही बोल रहे हैं और अगले 25 साल तक उनका बेटा भी यही बोलता रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय