नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने स्किल डवलपमेन्ट कराने के नाम पर पैसे लेकर ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 146 अप्रूवल लेटर व 8 लाख 19 हजार रूपये की पैमेन्ट स्लिप बरामद किया है। अभियुक्त राइजिंग इंडिया आईक्यू एकेडमी प्रा. लिमिटेड के नाम से कोचिंग सेन्टर के माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों (उम्र 5-15 वर्ष तक) के पर्सनेल्टी व स्किल डवलमेन्ट कराने के नाम पर धोखाधडी करके अभिभावको से पैसे लेकर फरार हो जाते थे। इस संबंध में थाना बिसरख पर कई बच्चों के अभिभावकों द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
नोएडा में किशोरी समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, बिजली के करंट एक की मौत
एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख में विपिन कुमार सेंगर पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार सेंगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एन एक्स-1 बिल्डिंग में एक व्यक्ति ने एक ऑफिस राइजिंग इंडिया आईक्यू एकेडमी प्रा. लिमिटेड खोलकर ब्रेन डेवलपमेंट करने के नाम पर बच्चों का दाखिला किया तथा फीस लेकर वह ऑफिस बंद करके भाग गया है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नीरज कुमार पुत्र बाबू चन्द भगत, मौहम्मद आरिफ पुत्र हबीब अहमद, कंचन कुमार सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह तथा श्वेता पत्नी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा राइजिंग इंडिया आईक्यू एकेडमी प्रा. लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर स्किल व पर्सनेल्टी डवलपेन्ट के नाम पर अभिभावकों व छात्रों से ठगी की जाती थी। यह लोग सिल्वर प्लान के नाम पर 25 हजार, गोल्ड प्लान के नाम पर 35 हजार रूपये व प्लेटिनम के नाम पर 50 से 60 हजार रूपये अभिभावकों से लेते थे।