मुबंई। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उद्धव गुट के सांसद और शिवसेना (UBT) प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
संजय राउत ने कहा, कुछ लोगों के मन में सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें अब जमीन पर टिकना मुश्किल हो रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने सिंधुदुर्ग किले पर भारतीय सेना के एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. ये उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया. कोल्हापुर के संभाजी राजे छत्रपति समेत कई लोगों ने इस जल्दबाजी पर सवाल उठाए थे, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया.