मेरठ। ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना सरधना पुलिस 10 वर्षीय गुमशुदा बालक को परिजनों के सुपुर्द किया है।
थाना सरधना पुलिस को तरुण सिंह जयंत पुत्र कैलाश चन्द्र (प्रधान पुत्र) निवासी ग्राम दौलतपुर द्वारा सूचना दी गई कि एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष दौलतपुर रजबाहे पर घूमता हुआ मिला है जो बोल नहीं पा रहा।
बालक अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा है। बच्चे के विषय में वायरलैस के जरिये कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। इसी के साथ पूरे क्षेत्र के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बच्चे की फोटो व सूचना का प्रचार-प्रसार कर बच्चे के परिवार के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
बच्चे की माता व उसके भाई थाने आए जिन्होंने बताया कि व्हाट्सअप के माध्यम से पता चला कि उनका बेटा थाना सरधना कि पुलिस को मिला है। बच्चे की मां ने बताया कि बेटा मानसिक रूप से बीमार है व बोलने में असमर्थ है। वह कहीं भी चला जाता है। थाना पुलिस द्वारा बच्चे के उसकी माता के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्य से बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।