मेरठ। पीलीभीत के निगोही की हसौआ पुलिया के पास मंगलवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार मेरठ निवासी सिपाही अभिषेक की मौत हो गई। दौराला के पास दादरी गांव निवासी अभिषेक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।
अभिषेक की तीन बहनें हैं। सिपाही अभिषेक की मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार के सदस्य पीलीभीत रवाना हो गए।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही अभिषेक यूपी पुलिस में 2018 बैच का भर्ती हुआ था। एक माह से पहले वह घर परिजनों से मिलने आया था। वर्तमान में अभिषेक की शाहजहांपुर जिले के थाना कलान में तैनाती थी।
लेकिन पीलीभीत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। मंगलवार को ड्यूटी पूरी करके अभिषेक एक अन्य सिपाही के साथ अपने कमरे पर लौट पर लौट रहा था। रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उसकी तलाश कर रही है।