मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने दो शराब तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 पव्वे अवैध शराब बरामद की है।
एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी सिटी के निर्देशन व एएसपी और सीओ ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर शाहआलम पुत्र मौहम्मद मेहराज निवासी म0नं0 139 गली नं0 03 भूमिया का पुल गुलजारे इब्राहिम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 23 वर्ष को 14 पव्वे अवैध शराब दिलकश मार्का के साथ सूर्यपुरम अन्डरपास गिरफ्तार किया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
जिसके सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दूसरा अभियुक्त कय्युम पुत्र तरिब निवासी रसीद नगर खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 30 वर्ष को सेक्टर दो देववती इण्टर कालेज वाला रास्ता ब्रहमपुरी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 16 पव्वे अवैध शराब मिस इण्डिया मार्का बरामद हुए।