मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में सर्व समाज और व्यापारियों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
इस श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, शहर के प्रमुख व्यापारीगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद कायराना कृत्य है, जिसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। पूरा देश इस घटना से व्यथित और आक्रोशित है। पाकिस्तान का चेहरा अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। देश की सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात की समीक्षा की है और निश्चित तौर पर आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
विश्वदीप गोयल ने कहा कि “कश्मीर में जो हमला हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। लगभग 27 निर्दोष नागरिक इस हमले में मारे गए, जिनमें कई पर्यटक थे। दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं—एक महिला अपने पति के शव के पास बैठी थी, जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह दृश्य देखकर हर भारतीय का दिल कांप उठा है। पाकिस्तान ने भय का वातावरण बनाने की साजिश की है, लेकिन हिंदुस्तान किसी कीमत पर डरने वाला नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। जनता चाहती है कि इस क्रूर कृत्य का जवाब सख्ती से दिया जाए। मैं मांग करता हूं कि दोषियों को और उनके आकाओं को ढूंढ कर चांदनी चौक पर सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए, ताकि दुनिया को संदेश मिले कि भारत अपने नागरिकों की हत्या कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाने और सरकार को सख्त कार्रवाई के लिए समर्थन देने का संकल्प लिया।