मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
बता,दे कि 18 दिसंबर को शादाब निवासी हयात कॉलोनी ने घर में चोरी होने की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश की। आज थाना मंडी पुलिस 62 फुटा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। युवकों ने पीछे भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शहजाद उर्फ भूरा निवासी एकता कॉलोनी व अकरम निवासी नियाजीपुरा जिला मुजफ्फरनगर बताया।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
उन्होंने 15 दिसंबर को मदनपुरी कॉलोनी में घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की थी। गुल्लक से आठ हजार और चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति मिली थी, जिन्हें राहगीर को तीन हजार रुपये में बेच दिया था। इसके अलावा आरोपियों ने हयात कॉलोनी में चोरी करना भी स्वीकारा किया है। इनके पास से पुलिस को एलईडी, मोबाइल, लैपटॉप, 5800 रुपये नकद, बाइक और 138 ग्राम चरस बरामद हुई है।