सहारनपुर। राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश असीम अरूण की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में राज्यमंत्री असीम अरूण ने विभाग द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों की बिन्दुवार समीक्षा की।
राज्य मंत्री असीम अरूण ने मण्डल के सभी जनपदों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामों के प्रस्तावित सभी कार्य यथाशीघ्र कराये जाने तथा चयनित 02 ग्रामों में हुए कार्याे का निरीक्षण कृष्णा प्रसाद उपनिदेशक निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ को किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री के संकल्प पर आगे बढ़ने के लिए नवाचार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत व्यवस्था के बेहतर बनाये जाने के लिए सभी सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी को समस्या निवारण की मानसिकता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में अवशेष पात्रों को यथाशीघ्र लाभ दिये जाने हेतु नगर निगम सहारनपुर से समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र में कैम्प आयोजित कर पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन का तत्काल लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये।
उपनिदेशक समाज कल्याण सुश्री अर्चना द्वारा अगवत कराया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका में शिक्षकों की कमी है, जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि नियुक्ति होने तक आउटसोर्सिंग के माध्यम से एवं कोचिंग सेन्टर से समन्वय कर शिक्षकों की व्यवस्था करायें। इसके साथ ही विभाग द्वारा अनुदानित छात्रावासों की मरम्मत कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।बैठक में महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास कमलेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शामली श्रीमती रीतू रस्तौगी सहित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।