हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच के अंतर्गत शनिवार को तेलंगाना विधान परिषद सदस्य कविता के करीबी रिश्तेदार अखिला के घर की तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने आज सुबह माधापुर स्थित कविता की ननद अखिला के घर की तलाशी ली। अधिकारियों ने कथित रूप से कविता और उनके पति से जुड़े बैंक लेनदेन की जांच की ।
गौरतलब है कि ईडी ने कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह अभी हिरासत में है। ईडी के अधिकारी कविता से पूछताछ कर रहे हैं और साथ ही उनके रिश्तेदारों के आवासों पर भी तलाशी जारी है।