Sunday, May 12, 2024

ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कालेजों व विश्वविद्यालयों में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा मामूली बात पर छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला आये दिन सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला अब गलगोटिया विश्वविद्यालय का सामने आया है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ की जा रही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें सुरक्षाकर्मी छात्रों पर लाठी भांजते हुए दिखाए दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों के साथ कई सुरक्षाकर्मी मिलकर मारपीट कर रहे हैं।
 

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए विश्वविद्यालय के तीन छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है छात्रों के पास आई कार्ड नहीं था। वह कमरे पर भूल आए थे। विश्वविद्यालय में प्रवेश करने को लेकर उनकी सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई थी। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने एकजुट होकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मात्र दो सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया है। इस घटना के बाद से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय