Wednesday, April 16, 2025

केजरीवाल ने ‘आप’ उम्मीदवारों को खरीदने का लगाया आरोप, सचदेवा बोले- ‘एंटी करप्शन ब्यूरो’ में होगी शिकायत

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर ‘आप’ उम्मीदवारों को खरीदने का आरोप लगाया। इस पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करने की बात कही। दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र

मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला

 

सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जिस तरह का आरोप लगा रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है। आप के नेताओं को अपनी हार निश्चित दिखाई दे रही है, इसलिए उन लोगों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।” सचदेवा ने आगे कहा कि “ये भ्रष्टाचार का मामला है। सार्वजनिक लोगों पर जो काम कर रहे हैं, उनके ऊपर ऐसे आरोप लगा रहे हैं, तो उसके परिणाम को भुगतने के लिए भी तैयार रहें।

 

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

हम इसकी तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल जिन पर आरोप लगा रहे हैं, उनका नाम बताएं और नंबर सार्वजनिक करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो जेल जाने के लिए तैयार हो जाएं।” उन्होंने कहा, “आप का चरित्र पत्थर मारकर भाग जाने का है। लेकिन इस बार उन्हें भागने नहीं देंगे। उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।” एग्जिट पोल के रुझानों में भाजपा को मिल रही बढ़त के लेकर सचदेवा ने कहा, “हम एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं, परिणाम कल आएगा, उसके बाद नतीजों पर बात करेंगे।”

यह भी पढ़ें :  बीजापुर : 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, समाज की मुख्यधारा में हुए शामिल

 

 

मुजफ्फरनगर: फेरी से लौट रहे तीन लोगों पर हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने कहा – मारपीट का मामला

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके 16 उम्मीदवारों को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि एक पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर उनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?” उन्होंने आगे कहा, “जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय