शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सुबह के समय पैदल खेत में जा रहे एक किसान को एक हाइड्रा मशीन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद हाइड्रा मशीन चालक हाइड्रा लेकर मौके से फरार हो गया। जहा मौके पर मौजूद ग्रामीण किसान को गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहा चिकित्सकों ने किसान को मृतक घोषित कर दिया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिलकर किसान का शव ले जा रही एंबुलेंस को बीच सड़क रोक लिया और मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर कहासुनी भी देखने को मिली। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाए बैठे रहे। वही पुलिस लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।
मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली – भौरा कला मार्ग स्तिथ गांव कुडाना का है। जहा गांव का ही रहने वाला सतपाल सुबह सड़क के किनारे पैदल चलते हुए अपने खेत पर कार्य करने के लिए जा रहा था।बताया जाता है, कि जैसे ही किसान गांव के एक स्कूल के समीप पहुंचा तो सड़क से तेज रफ्तार से गुजर रही एक हाइड्रा मशीन ने किसान को जबरदस्त टक्कर मार दी और घटना के बाद हाइड्रा मशीन चालक मशीन लेकर फरार हो गया। सड़क किनारे किसान को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व किसान के परिजनों को दी।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
सूचना मिलते ही किसान के परिजन मौके पर पहुंचे और किसान को सड़क से उठाकर गंभीर हालत में सीएचसी कुडाना में पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने किसान को मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मृतक किसान के शव को एंबुलेंस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जाने लगी, तो घटना से गुस्साए मृतक किसान के परिजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिलकर एंबुलेंस को बीच सड़क रोक लिया और मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने व आरोपी हाइड्रा सैकड़ो लोगो ने बीच सड़क बैठकर शामली भौरा कला मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया तो पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक किसान के छोटे छोटे बच्चे है और अपने घर में वह अकेला ही कमाने वाला था। जिसके चलते मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जाना अति आवश्यक है। जिससे मृतक के बच्चो का पालन पोषण सही प्रकार से हो सके। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस लगातार जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी हुई थी और ग्रामीण भी अपनी मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे।