नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दूर दराज के क्षेत्र में भी महिलाओं, बच्चों तथा सभी जरूरतमंदों को मिले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं और गर्भवती महिलाओं की देखभाल के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
लोकसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देश में जो कार्यक्रम चलाए गए हैं उसके तहत दूर दराज की महिलाओं और बच्चों को बहुत अच्छा लाभ मिल रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को घर पर सुविधा मिल रही है। इसमे गर्भवती महिलाओं के लिए पी योजनाओं का विशेष लाभ मिल रहा है।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन आयुष्मान भारत के तहत इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं और समस्या को नियंत्रित करने का प्राथमिकता से प्रयास किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों जैसे लद्दाख से लेकर गढचिरोली जैसे क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मामलों का निदान विश्व में बेहतर स्तर पर है।