देहरादून। उत्तराखंड शासन की ओर से सोमवार को तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएसएस) और दो-दो पीसीसीएस एवं सचिवालय सेवा सहित कुल सात अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी स्थानान्तरण आदेश में रविनाथ रमन, आईएएस सचिव, विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक) तथा तकनीकी शिक्षा के साथ सचिव राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है और डॉ रंजीत कुमार सिन्हा से राज्यपाल सचिव को हटा लिया गया है।
आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक. बाहय सहायतित परियोजनायें (यूईएपीयूडीआरपी) और परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें-2 (यूईएपीयूडीआरपी- 11) को यथावत रखा गया है।
कर्मेन्द्र सिंह के पास अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता समाज कल्याण तथा आयुक्त, निःशक्तजन के दायित्व से अपर सचिव, समाज कल्याण तथा आयुक्त. निःशक्तजन को हटाकर अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिवालय सेवा के सुरेश चन्द्र जोशी अपर सचिव, सामान्य प्रशासन को बदल कर अपर सचिव, सामान्य अपर सचिव, समाज कल्याण तथा आयुक्त, निःशक्तजन मिला है। विरेन्द्र पाल सचिवालय सेवा से अपर सचिव प्रोटोकॉल को बदल कर अपर सचिव कार्यक्रम किर्यान्यन की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अवधेश कुमार सिंह से नगर मजिस्ट्रेट से हटाकर नियंत्रक, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस नूपुर वर्मा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।