हरिद्वार, सिडकुल क्षेत्र में डिफेंस कॉलोनी नवोदय नगर निवासी एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीती। रकम जीतने की खुशी में उसने जमकर शराब पी और शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी उसने बदसलूकी की। खुद को मुख्यमंत्री का भाई बताते हुए रौब गालिब किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी नवोदय नगर निवासी महेश सिंह धामी ने ड्रीम इलेवन टीम में एक करोड़ से अधिक की रकम जीती। जीती हुई रकम का टैक्स कटने के बाद उसके खाते में 96 लाख रुपये जमा हो गए। एक साथ इतनी रकम पाकर महेश खुश हो गया और उसने खुशी में जमकर शराब पी।
शराब पीने के बाद नशे में उसने जमकर उत्पात मचाया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उत्पात मचाने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपित पुलिस के साथ भी बदसलूकी करने लगा। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां उसने स्वयं को मुख्यमंत्री का भाई बताते हुए अपना रौब गालिब किया। साथ ही वर्दी उतरवाने तक की बात कह डाली। पुलिस ने आरोपित को काफी समझाने का प्रयास किया, किन्तु उसका उत्पात कम नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया।