Monday, December 16, 2024

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली से आज शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन भी हाहाकार मच गया।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 542.10 अंक का गोता लगाकर 65,240.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 144.90 अंक की गिरावट लेकर 19,381.65 अंक पर आ गया। वहीं, दिग्गज कम्पनियों के विपरीत मझौली और छोटी कम्पनियों में लिवाली का जोर रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 29,967.64 अंक और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,841.48 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3715 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1770 में बिकवाली जबकि 1790 में लिवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में पावर, यूटिलटीज़ और हेल्थ केयर समूह की 0.73 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 16 समूहों में बिकवाली हुई। कमोडिटीज़ 0.19, सीडी 0.34, ऊर्जा 0.85, एफ एम सी जी 0.55, वित्तीय सेवाएं 0.94, इंडस्ट्रीयल 0.30, आईटी 0.17, दूरसंचार 0.34, ऑटो 0.40, बैंकिंग 1.06, कैपिटल गुड्स 0.65, धातु 1.15, तेल एवं गैस 0.92, रियल्टी 1.85 और टेक समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीसई 0.78, जर्मनी का डैक्स 0.65, जापान का निक्केई 1.68 और हांकांग का हैंगसेंग 1.68 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोज़िट में 0.58 प्रतिशत की तेजी रही।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 232 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 65,550.82 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 65,820.82 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह दोपहर बाद 64,963.08 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 65,782.78 अंक के मुकाबले 0.82 प्रतिशत टूटकर 65,240.68 अंक पर रहा।

निफ़्टी भी 63 अंक उतरकर 19,463.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,537.65 अंक के उच्चतम जबकि 19,296.45 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,526.55 अंक की तुलना में 0.74 प्रतिशत लुढ़ककर 19,381.65 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कम्पनियों में टाइटन 2.56, बजाज फिनसर्व 2.29, आईसीआईसीआई बैंक 2.24, एसबीआई 1.33, टीसीएस 1.19, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.17, मारुति 1.12, ऐक्सिस बैंक 0.96, एलटी 0.91, विप्रो 0.82, एचडीएफसी बैंक 0.74, भारती एयरटेल 0.66, टाटा मोटर्स 0.63, एचसीएल टेक 0.55, रिलायंस 0.46 और टेक महिंद्रा 0.35 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, इंफ़ोसिस 0.63, एनटीपीसी 0.43, सन फ़ार्मा 0.40, कोटक बैंक 0.06, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.05 और पावर ग्रिड ने 0.02 प्रतिशत का मुनाफ़ा कमाया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय