Sunday, May 18, 2025

मुज़फ्फरनगर में CA स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार का आयोजन

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में ICAI muzaffarnagar branch of CICASS(CIRC) द्वारा CA स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजय जैन, आयकर अधिकारी, गेस्ट ऑफ हॉनर सुधीर शर्मा, आयकर निरीक्षक, ICAI चेयरमैन सी ए अंकित मित्तल, CICASA चैयरमैन सीए अंकिता कौशल, गेस्ट स्पीकर सीए संयोगिता चौधरी व सीए श्रावागी जैन एवं कुछ अन्य सीए और सीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

सेमिनार मुज़फ्फरनगर स्थित ICAI ब्रांच, जानसठ रोड पर हुई। मुख्य एजेंडा सीए विद्यार्थियों को इनकम टैक्स रिटर्न, टैक्स ऑडिट एवं जीएसटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं में आये सुधार का रहा। सुधीर शर्मा, आयकर निरीक्षक जी ने इस बात से शुरुआत की कि विद्यार्थियों को अपनी प्रैक्टिस के दौरान किन किन बिंदुओं पर फोकस रखना चाहिए।

 

सीए संयोगिता चौधरी ने आई टी आर व टैक्स ऑडिट से संबंधित बिंदुओं पर अपने विचार रखे। सीए श्रावागी जैन ने जीएसटी से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। समापन मुख्य अतिथि संजय जैन, आयकर अधिकारी द्वारा दिये गए वक्तव्य से किया गया। चैयरमैन सीए अंकित मित्तल एवं सीए अंकिता कौशल द्वारा शानदार आयोजन किया गया और अंत में विद्यार्थियों संग होली मिलन समारोह भी मनाया गया।।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय