सहारनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा का अंतिम संस्कार मगंलवार को उनके पैतृक गांव जीवाला उर्फ मुरादनगर में किया गया। उनके पुत्र अभय प्रताप सिंह राणा ने उन्हें मुखाग्नि दी।महावीर सिंह राणा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय जगदीश सिंह राणा के छोटे भाई थे।
इस दौरान जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा सहित पुलिस- प्रशासन व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। अंतिम यात्रा में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, नगर विधायक राजीव गुंबर, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी,
रामपुर विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक नरेश सैनी, बेहट विधायक उमर अली खान, लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक इमरान मसूद, शायान मसूद, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक आशु मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर महेंद्र सिंह सैनी, साहब सिंह पुंडीर, शशिबाला पुन्डीर, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, सोनू कश्यप, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।